सिद्धू मूसेवाला के पिता नहीं लड़ेंगे सरपंच का चुनाव
बठिंडा, 1 अक्तूबर (निस)
मानसा जिले के गांव मूसा में सरपंच पद पर सिद्धू मूसेवाला के पिता के चुनाव लड़ने का सस्पेंस खत्म हो गया है। पंजाबी गायक दिवगंत शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सरपंच का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें, कि कुछ डिजिटल चैनलों और सोशल मीडिया पर खबरें फैलाई जा रही थीं कि बलकौर सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुन लिया गया है। ‘दैनिक ट्रिब्यून’ की ओर से इस संबंध में कल ही पुष्टि कर दी गई थी कि उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच चुनने का कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है। पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की अपील की थी, लेकिन गांव में सर्वसम्मति से पंचायत चुनने का कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया। मिली जानकारी के अनुसार मूसा गांव से अब दो उम्मीदवार सरपंच पद के लिए मैदान में हैं, जिन्होंने अपने-अपने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिए गए हैं। इनमें डॉ. बलजीत सिंह व गुरशरण सिंह सरपंच का चुनाव लड़ेंगे। वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वह अपने गांव में सर्वसम्मति सरपंच चाहते थे, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते हैं जिसके चलते सर्वसम्मति नहीं बन पाई। उन्होंने कहा कि अब उनकी ओर से डॉ. बलजीत सिंह चुनाव मैदान में है और उनकी पूर्व पंचायत भी उनका पूर्ण सहयोग करेगी।