ग्वालियर में Pushpa-2 का साइड इफैक्ट, युवक ने अल्लु अर्जुन के स्टाइल में काटा कान
ग्वालियर, 12 दिसंबर (भाषा/ट्रिन्यू)
Pushpa-2: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फिल्म पुष्पा-2 का साइड इफेक्ट देखने को मिला। इंदरगंज इलाके में एक सिनेमा हॉल की कैंटीन में खाने के बिल को लेकर हुए विवाद में कैंटीन मालिक ने कथित तौर पर युवक का कान काट दिया। यह घटना फिल्म के एक सीन से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन ने विलेन का कान काटा था।
पुलिस के अनुसार, शब्बीर नामक युवक पुष्पा-2 देखने के लिए सिनेमा हॉल आया था। इंटरवल के दौरान वह स्नैक्स लेने कैंटीन में गया, जहां बिल को लेकर उसकी कैंटीन मालिक राजू से बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि राजू ने शब्बीर के साथ मारपीट की और उसका कान काट लिया।
लहूलुहान हालत में शब्बीर ने अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि शब्बीर की शिकायत पर राजू और उसके तीन साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना सिनेमा और समाज पर फिल्मों के प्रभाव को लेकर एक बार फिर बहस का कारण बन गई है।