मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्याम भक्तों ने तोशाम में निकाली ध्वजा यात्रा

07:48 AM Jun 21, 2024 IST
तोशाम में बृहस्पतिवार को श्याम ध्वजा यात्रा निकालते श्याम भक्त। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 जून (हप्र)
श्री श्याम मंदिर सेवा समिति तोशाम द्वारा बाबा मुंगीपा पहाड़ी पर स्थित श्री श्याम मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पांचवें श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत कस्बे में श्याम भक्तों ने धूमधाम से नगर परिक्रमा तथा ध्वजा यात्रा निकाली। इस दौरान एकबारगी बाबा मुंगीपा नगरी तोशाम श्री श्याम रंग में रंग गई। उल्लेखनीय है कि श्री श्याम मंदिर सेवा समिति तोशाम द्वारा हर वर्ष 20 जून को बाबा मुंगीपा पहाड़ी पर स्थित श्री श्याम मंदिर स्थापना दिवस मनाया जाता है।
अबकी बार 20 जून को पांचवें श्री श्याम महोत्सव के तहत सुबह श्री श्याम भक्तों के द्वारा धूमधाम से कस्बे में नगर परिक्रमा व ध्वजा यात्रा निकाली गई। रंग-गुलाल से होली खेलते हुए आतिशबाजी के साथ बाबा मुंगीपा पहाड़ी पर स्थित श्री श्याम मंदिर से ध्वजा यात्रा प्रारंभ हुई। यह मेन चौक, पुराना थाना चौक, पुराना सिविल अस्पताल मार्ग, झील मार्ग, बस स्टैंड, सुरेंद्र सिंह चौक, भगवान परशुराम चौक, सिवानी मार्ग होते हुए रात्रि में होने वाले बाबा खाटू श्याम के विशाल जागरण स्थल नयी अनाज मंडी प्रांगण में पहुंची।
इस मौके पर श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के संरक्षक धर्मवीर नेहरा, राजकुमार जिंदल भेरा वाले, समिति प्रधान बलजीत शयोराण, उप प्रधान कालू मोंगिया, मंदिर के मुख्य पुजारी ज्योतिष आचार्य कुंज बिहारी शास्त्री, रूपेश बंसल, रमेश बंसल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement