For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर-16 में बनेगा श्री बालाजी मंदिर, भूमि पूजन के साथ शुभारंभ

10:12 AM Nov 10, 2024 IST
सेक्टर 16 में बनेगा श्री बालाजी मंदिर  भूमि पूजन के साथ शुभारंभ
बहादुरगढ़ में शनिवार को श्री बालाजी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करते रमेश बल्लू भगत व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 नवंबर (निस)
सेक्टर-16 एचएसआईआईडीसी में कसार रोड पर ओमेक्स सिटी के पीछे संकट मोचन बालाजी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री बालाजी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं भंडारा कार्यक्रम हुआ। इसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचे। सभी भक्तों ने हनुमान भगवान की पूजा-अर्चना करके प्रसाद ग्रहण किया। रमेश (बल्लू भगत) ने कहा कि सच्चे मन से जो भी कोई भक्तगण हनुमान भगवान से मन्नत मांगता है हनुमान भगवान सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
उन्होंने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्री श्री 1008 महंत कालिदास महाराज, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के पुत्र वीरेंद्र कौशिक व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए रमेश उर्फ बल्लू भगत ने कहा कि हनुमानजी की निरंतर भक्ति करने से भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन से मुक्ति, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना से बचना, मंगल दोष, कर्ज से मुक्ति, बेरोजगार और तनाव या चिंता से मुक्ति मिल जाती है। हनुमान जी की कृपा जिस पर बरसनी शुरू होती है उस पर कोई भी संकट नहीं आता। इस मौके पर प्रधान श्रीराम खटौड़, सचिन मित्तल, समाजसेवी ऋषि भारद्वाज, सतीश, जगत जांगड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, नीरज बंसल, भीम सिंह प्रणामी, भूपेंद्र राठी, वार्ड-22 पार्षद प्रवीण, संजीव सैनी, सुनील अग्रवाल, समाजसेविका बबीता दहिया, शिवम भारद्वाज, सितेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement