For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीएपी खाद की किल्लत सरकार की असफलता : रणसिंह मान

10:34 AM Nov 07, 2024 IST
डीएपी खाद की किल्लत सरकार की असफलता   रणसिंह मान
लोहारू की अनाज मंडी में सोसायटी के सामने डीएपी खाद के लिए बुधवार शाम को खड़े किसान। -निस
Advertisement

Advertisement

चरखी दादरी, 6 नवंबर (हप्र)
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि समय आ गया है कि सरकार कृषि क्षेत्र में सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिये नयी माडल योजना बनाये। जिससे किसानों को समय पर पर्याप्त खाद व उन्नत बीज, सिंचाई, खरीद केंद्र उठान व भंडारण की सुविधा मिलने में किसी तरह की दिक्कत न हो। इसी साल की रबी फसल की बिजाई के समय डीएपी की किल्लत को लें तो यह पूरी तरह सरकार की असफलता को दर्शाता है।
पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने बुधवार को कस्बा बाढड़ा में किसानों के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार इस कद्र लापरवाह थी कि उसने इस बाबत समय रहते केंद्र सरकार को पत्र तक नहीं लिखा।
सरकार की किसान विरोधी नीति का पर्दाफाश : दानसिंह
भिवानी (हप्र) : पूर्व विधायक एवं भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कोऑर्डिनेटर राव दान सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को घाटे में धकेलना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज यह स्थिति है कि खाद थानों में बांटी जा रही है। यहां तक कि कई जगह तो खाद ले रहे किसानों पर लाठीचार्ज भी किया जा रहा है। सरकार के मंत्री लगातार खाद पर्याप्त मात्रा में होने के झूठे दावे कर रहे हैं। सरकार की किसान विरोधी नीति का पर्दाफाश हो गया है। दान सिंह ने कहा कि किसानों को सुबह पांच बजे खाद के लिए कतारों में लगना पड़ता है।

डीएपी की किल्लत, किसा परेशान

लोहारू (निस) : रबी फसलों को बिजाई के लिए किसानों को डीएपी खाद उचित समय पर नहीं मिल पा रही है। परेशान किसान खाद वितरण केंद्र पर कई घंटों तक खड़े रहते हैं। फिर भी खाद नहीं मिलने पर उन्हें अगले दिन आना पड़ता है। बुधवार को अनाज मंडी में स्थित सरकारी खाद वितरण केंद्र के सामने कतारों में खड़े किसानों ने बताया कि सरसों की बिजाई का समय चल रहा है, लेकिन उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रही है। दिन-प्रतिदिन सरसों की बुआई में देरी हो रही है। बिजाई के समय हर बार खाद को लेकर परेशान होना पड़ता है। किसान नेता रवींद्र कसवां, अशोक हमीरवास, कर्मवीर फरटिया, सुरेश मनफरा, ओमपाल, कर्ण सिंह, राजेंद्र मलखट, संजय मानपुर, ओमपाल, नरेंद्र आदि किसानों ने कहा कि सरकार किसानों को तुरंत खाद उपलब्ध करवाए नहीं तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement