निगम आयुक्त से मिलने पहुंचे दुकानदार, शिकायत दर्ज कराने के लिये 2 घंटे करना पड़ा इंतज़ार
सोनीपत, 17 जुलाई (हप्र)
नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लॉस्टिक को लेकर किए जा रहे चालान और माल जब्त किए जाने का विरोध करते हुए दुकानदार जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला की अगुवाई में आयुक्त विश्राम कुमार मीणा से मिले। दुकानदारों ने कर्मचारियों पर चालान करने के दौरान दुव्र्यवहार करने का आरोप भी लगाया। दुकानदारों ने निगम आयुक्त से दुकानदारों को परेशान नहीं करने की मांग की।
इसके अलावा व्यापार मंडल में पानी निकासी, सडक़ों के गड्ढ़े भरने, प्रापर्टी टैक्स बिलों की त्रुटियों को ठीक कराने की मांग की। बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाई हुई है। गत शुक्रवार को नगर निगम की टीम में शहर में कार्रवाई करते हुए 7 दुकानदारों के चालान किए थे। कई दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक से सामान भी जब्त किया था।
निगम कार्यालय पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंगला ने कहा कि पॉलीथिन के चालान के नाम पर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। उनके गल्लों तक की जांच की जाती है।
सरकार द्वारा पॉलीथिन तैयार करने वाली यूनिट पर कार्रवाई नहीं करती। जबकि छोटे दुकानदारों के 25 हजार रुपये तक के चालान काट दिए जाते हैं। यदि इसी तरह से मोटा जुर्माना लगाते रहे तो दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर होना पड़ेगा।
इस अवसर पर विरोध दर्दज कराने वालों में पार्षद अतुल जैन, उपप्रधान सुशील स्याल, राकेश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष रविंद्र सरोहा, सरदार मोहन सिंह मनोचा, अशोक खत्री, राजबीर सैनी, शशिकांत भारद्वाज, अनुज जैन, रोहित आदि उपस्थित रहे।
पार्षद के साथ दुकानदार धरने पर बैठे
दुकानदार सुबह करीब 10:30 बजे ही निगम कार्यालय में पहुंच गए थे। दुकानदारों ने निगम आयुक्त से मिलने का मैसेज आयुक्त कार्यालय में दिया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी उन्हें नहीं बुलाया तो पार्षद अतुल जैन के साथ दुकानदार कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब 1:45 घंटे इंतजार के बाद आयुक्त ने उन्हें बुलाया। आयुक्त ने दुकानदारों को जागरूकता अभियान चलाने का आश्वासन दिया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग रोकने में सहयोग करने की अपील की।