खस्ताहाल सड़क से दुकानदार परेशान
झज्जर, 16 अक्तूबर (हप्र)
झज्जर में सिलानीगेट चौक से लेकर दिल्लीगेट चौक तक की खस्ताहाल सड़क दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुकी है। प्रशासन के विकास के दावों की पोल इस सड़क की हालत देखकर साफ खुल जाती है, जो सालों से टूटी हुई है। दिनभर धूल के गुब्बार उड़ते हैं, और बरसात के दौरान हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क में जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। दुकानदारों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि स्थानीय विधायक विरोधी पार्टी का होने के कारण क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। दुकानदारों ने एक बार फिर से प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं और परेशानी से निजात मिल सके।