मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाद-विवाद प्रतियोगिता में शोभा रही अव्वल

08:39 AM Oct 10, 2024 IST
रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्या। -हप्र

रेवाड़ी, 9 अक्तूबर (हप्र)
केएलपी कॉलेज के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीबीए के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की और अपने तर्कशक्ति एवं वाक-कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच, विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने की क्षमता और आत्मविश्वास का विकास करना था।
प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता और कॉमर्स विभाग अध्यक्ष एवं बीबीए समन्वयक डॉ. मंजू गर्ग ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में मंच संचालन डॉ. मनीषा यादव और सुषमा यादव ने किया। प्रतियोगिता में शोभा फाइनल ईयर से प्रथम स्थान, लक्की प्रथम ईयर से द्वितीय स्थान, और गुनगुन फाइनल ईयर से तृतीय स्थान पर रहे इसके अतिरिक्त, किशन कांत को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जज की भूमिका डॉ. अनीता, लक्ष्य, और मानसी ने निभाई। कॉलेज कार्यकारिणी प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल और कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में गतिविधि समन्वयक के रूप में नीतू और सूरज ने भी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डॉ. ममता शर्मा ,डॉ. पारुल मित्तल, रेखा, डॉ. पवित्रा, शानू, परख, तनुप्रिया, शिखा,आशु,अंजलि एवं रेनू की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

Advertisement

Advertisement