मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

50 हजार रिश्वत लेते एसएचओ, एएसआई गिरफ्तार

09:00 AM Apr 16, 2024 IST
Advertisement

रेवाड़ी, 15 अप्रैल (हप्र)
सट्टा-जुआ जैसे अपराधों पर नकेल कसने वाली पुलिस स्वयं सट्टा खिलाने वालों से मंथली लेने के मामले में फंस गई है। सदर थाना का प्रभारी (एसएचओ) सुनील दत्त व एएसआई कमल को गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को सट्टा खिलाने वालों से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी सदर थाना के पास ही बने पुलिस क्वार्टर से हुई है। उन्हें एसीबी टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार जिला के गांव गोकलगढ़ का सुनील कुमार कथित रूप से सट्टा लगाने का काम करता है। बताया जाता है कि सुनील सट्टा खिलाने को लेकर हर माह सदर थाना पुलिस को 25 हजार रुपए मंथली देता था, लेकिन पिछले दो माह से सुनील मंथली नहीं दे रहा था, जिसे लेकर सदर थाना के एएसआई कमल ने उसे फोन कर मंथली के 50 हजार रुपये मांगे और कहा कि रुपये तुरंत दो। सुनील ने यह सारी बातचीत मोबाइल फोन में रिकार्ड कर ली और इसकी शिकायत गुरुग्राम एंटी क्रप्शन ब्यूरो टीम को दे दी। एसीबी ने सदर थाना एसएचओ व एएसआई को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। एएसआई कमल ने सोमवार को उसे सदर थाना के पास बने पुलिस क्वार्टर में रुपये देने के लिए बुलाया। वहां एसएचओ सुनील दत्त भी मौजूद थे। एसीबी ने सुनील को पाउडर लगे 50 हजार रुपये देकर उनके पास भेजा। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने 50 हजार रुपये लिये तो एसीबी टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके खिलाफ एंटी क्रप्शन टीम ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement