शिव सेना नेता के घर पर हमला, चलाईं गोलियां, गाड़ियाें में तोड़फोड़
संगरूर 11 फरवरी (निस)
शिव सेना लीगल सेल पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट देविंदर राजपूत के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और गोलियां भी चलाईं। इस हमले में देविंदर राजपूत की कार क्षतिग्रस्त हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाए, जिससे उन्हें कोई नुकसान होने से बच गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। देविंदर राजपूत को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। हालांकि उनके पास एक गनमैन है, लेकिन शाम को उसके चले जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है।
शिव सेना शिंदे ग्रुप के पंजाब अध्यक्ष हरीश सिंगला ने इस घटना की निंदा करते हुए पटियाला पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि देविंदर राजपूत शिवसैनिक है। वह शिंदे ग्रुप के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें पहले भी खालिस्तानी आतंकियों से धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते जिला पटियाला पुलिस ने उन्हें गनमैन भी दे रखा है, लेकिन गनमैन शाम को चला जाता है।