मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा रत्न समारोह 53 शिक्षकों और 53 स्कूल संचालकों का सम्मान

11:27 AM Oct 28, 2024 IST
सोनीपत के गन्नौर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित करते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 27 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा यूनिफाइड स्कूल्स एसोसिएशन, गन्नौर द्वारा आयोजित दीपावली मिलन व शिक्षा रत्न सम्मान समारोह में 53 स्कूल संचालकों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर 53 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व मिठाई देकर सम्मानित किया।
इससे पहले बतौर मुख्य मेहमान विधायक देवेंद्र कादियान, विशिष्ट अतिथि डीईओ नवीन गुलिया, डीईईओ जितेंद्र छिक्कारा, बीईओ सतीश कुमार, बीआरसी आजाद दहिया व एसोसिएशन प्रधान सुशील त्यागी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा के लिए लगातार प्रयास करके चहूंमुखी विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे इस मौके पर प्रधान सुशील त्यागी, सुनील त्यागी, अमित बत्रा, नीरज त्यागी, संदीप कादियान, अजय यादव, अजय भुक्कर, दीपक भारद्वाज मौजूद रहे।
विधायक व पूर्व सांसद का नागरिक अभिनंदन : सोनीपत स्थित व्हाइट लिली सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दीपावली के उपलक्ष्य में व्हाइट लिली क्लब हाउस में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान तथा पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान भंडारा भी आयोजित किया गया। एसोसिएशन ने देवेंद्र कादियान व जितेंद्र मलिक का नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान बाबूराम त्यागी, महासचिव राजकुमार, चतर सिंह, रमेश शर्मा, सुभाष चंद्र, मेहर सिंह, रामचंद्र कौशिक, चंद्रमोहन मित्तल तथा आरडब्ल्यूए के महासचिव सुनील उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement