शीला नफे सिंह राठी को पंचायत में मौजूद लोगों का मिला आशीर्वाद
बहादुरगढ़, 5 सितंबर (निस)
गांव हसनपुर-परनाला की एक पंचायत बृहस्पतिवार को हुई, जिसमें जटवाड़ा मोहल्ला के तीनों पानों की पंचायतों के प्रतिनिधि पहुंचे। नफे सिंह राठी की पत्नी शीला नफे सिंह राठी को पंचायत में मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया। पंचायत की अध्यक्षता बुजुर्ग इंद्राज राठी ने की। पंचायत में लोगों ने नफे सिंह राठी की हत्या पर खेद प्रकट किया और उन्हें इंसाफ दिलाने की बात भी कही। जटवाड़ा पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि छोटे भाई होने के नाते वे हसनपुर परनाला गांव के अपने बड़ों से सहयोग व समर्थन की मांग करने पहुंचे हैं। राठी परिवार ने नफे सिंह राठी के लिए लड़ी जा रही इंसाफ की लड़ाई में उनका साथ देने की अपील भी की। परिवार ने कहा कि नफे सिंह राठी ने अपना पूरा जीवन हलके के विकास के लिए लगा दिया। उन्होंने विधायक रहते आमजन मानस की मदद की, साथ ही हलके को सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई। पंचायत में 6 गामा राठी प्रधान रणबीर राठी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी, राजबीर नम्बरदार, दलजीत सूबे सिंह, तारीफ, पालेराम, रामकर्ण राठी, राजकुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।