For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शीला नफे सिंह राठी को पंचायत में मौजूद लोगों का मिला आशीर्वाद

07:55 AM Sep 06, 2024 IST
शीला नफे सिंह राठी को पंचायत में मौजूद लोगों का मिला आशीर्वाद
बहादुरगढ़ में बृहस्पतिवार को आयोजित पंचायत में शीला नफे सिंह राठी को आशीर्वाद देते हुए ग्रामीण।-निस

बहादुरगढ़, 5 सितंबर (निस)
गांव हसनपुर-परनाला की एक पंचायत बृहस्पतिवार को हुई, जिसमें जटवाड़ा मोहल्ला के तीनों पानों की पंचायतों के प्रतिनिधि पहुंचे। नफे सिंह राठी की पत्नी शीला नफे सिंह राठी को पंचायत में मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया। पंचायत की अध्यक्षता बुजुर्ग इंद्राज राठी ने की। पंचायत में लोगों ने नफे सिंह राठी की हत्या पर खेद प्रकट किया और उन्हें इंसाफ दिलाने की बात भी कही। जटवाड़ा पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि छोटे भाई होने के नाते वे हसनपुर परनाला गांव के अपने बड़ों से सहयोग व समर्थन की मांग करने पहुंचे हैं। राठी परिवार ने नफे सिंह राठी के लिए लड़ी जा रही इंसाफ की लड़ाई में उनका साथ देने की अपील भी की। परिवार ने कहा कि नफे सिंह राठी ने अपना पूरा जीवन हलके के विकास के लिए लगा दिया। उन्होंने विधायक रहते आमजन मानस की मदद की, साथ ही हलके को सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई। पंचायत में 6 गामा राठी प्रधान रणबीर राठी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी, राजबीर नम्बरदार, दलजीत सूबे सिंह, तारीफ, पालेराम, रामकर्ण राठी, राजकुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement