मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दिल्ली से आयीं और मंत्री बना दी गयीं, खुड्डियां को विधायक चुनकर पछता रही जनता

07:50 AM May 06, 2024 IST
लंबी में रविवार कोे बठिंडा से भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर मलूका। साथ हैं लंबी से उम्मीदवार रहे राकेश धींगड़ा व अन्य नेता।- निस
Advertisement

डबवाली (लंबी), 5 मई (निस)
बठिंडा से भाजपा उम्मीदवार परमपाल कौर मलूका ने रिश्ते में अपनी जेठानी बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल के ‘राजनैतिक’ गुणों पर सवाल उठा दिए हैं। परमपाल कौर ने रविवार को लंबी हलके में भाजपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर मतदाताओं से रजवाड़ाशाही के गरूर को तोड़ने और आम आदमी पार्टी की धोखेबाज़ी को तहस-नहस करने का आह्वान किया। मलूका ने कहा कि कोई जन्मजात महान नहीं होता। हरसिमरत कौर बादल बताएं कि उनमें ऐसे कौन से गुण हैं कि वह दिल्ली से आईं और मंत्री बना दी गईं। मलूका ने तंज़ कसा कि जिन पर महानता थोपी गई हो, वोटर उनका साथ क्यों दें। अब समय सिर्फ़ अमीर परिवारों के विकास का नहीं, बल्कि सब के विकास का है। उन्होंने आप उम्मीदवार गुरमीत खुड्डियां की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुए कहा कि लोग अब गुरमीत बिल को विधायक चुनने की गलती को महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार द्वारा पंजाब की जनता के भलाई फंडों को अपने चुनाव प्रचार के लिए दूसरे सूबों में भेजा जा रहा है। बीबी मलूका ने कहा कि बठिंडा में हवाई अड्डा और एम्स अस्पताल प्रधानमंत्री मोदी की देन है। लंबी से भाजपा उम्मीदवार रहे राकेश धींगड़ा ने मतदाताओं को पंजाब की बेहतरी व गरीबों की ज़िंदगी खुशहाल बनाने के लिए भाजपा से जुड़ने का न्योता दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement