मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जूडो प्रतियोगिता में शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी का दबदबा

10:07 AM Aug 28, 2024 IST
जूडो प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ विभिन्न नर्सरियों के कोच और संचालक। -हप्र

नारनौल, 27 अगस्त (हप्र)
जिला स्तरीय स्कूल खेलों की जूडो प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीरपुर में आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ प्राचार्य नीतू यादव ने किया। रमेश सोनी डीपीई की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिलेभर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सरकार द्वारा प्रायोजित शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी, नीरपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों का दबदबा रहा और उन्होंने कुल 24 वर्गों में से आठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 आयु वर्ग के 50 किग्रा भार वर्ग में आजाद, 73 किग्रा में सौरव तथा 81 प्लस किग्रा में सक्षम प्रथम रहे। अंडर 17 प्रतियोगिता के 50 किग्रा भार वर्ग में प्रिंस, 55 किग्रा में आलोक तथा 66 किग्रा में आयुष प्रथम रहा। अंडर 14 प्रतियोगिता के 30 किग्रा में भार वर्ग में पीयूष और 50 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष प्रथम स्थान पर रहा।
अंडर 19 प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भार वर्ग में दीपेंद्र, 45 किग्रा में अमन, 50 किग्रा में आजाद, 55 किग्रा में नितेश, 60 किग्रा में रॉकी, 66 किग्रा में हितेश, 73 किग्रा में सौरव, 81 किग्रा में श्रीयांश, 81 प्लस कि.ग्रा. में सक्षम तथा 90 किग्रा में हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 प्रतियोगिता के 40 किग्रा भार वर्ग में जतिन, 45 किग्रा में यश, 50 किग्रा में प्रिंस, 55 किग्रा में आलोक, 60 किग्रा में चिराग, 66 किग्रा में आयुष और 73 किग्रा में ध्रुव ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
अंडर 14 प्रतियोगिता के 25 किग्रा. भार वर्ग में साहिल, 30 किग्रा में प्रिंस, 35 किग्रा में सुधीर, 40 किग्रा में दीपेश, 45 किग्रा में पूर्वांश, 50 किग्रा में वंश और 50 प्लस किग्रा भार वर्ग में हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टिकट पक्का किया। इस अवसर पर सुभाष स्टेडियम में चल रही सरकारी जूडो नर्सरी के कोच विवेक, लार्ड कृष्णा स्कूल, सिहमा की जूडो नर्सरी के कोच राहुल व सरकार द्वारा प्रायोजित शक्ति जूडो नर्सरी, नीरपुर के कोच मोहित कुमार तथा शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक यादवेन्द्र सिंह एडवोकेट भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement