For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद राजेश थापा सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिलेगा बहुमंजिला भवन

09:29 AM Jan 08, 2024 IST
शहीद राजेश थापा सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिलेगा बहुमंजिला भवन
फरीदाबाद में लोगों से शहीद राजेश थापा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाते परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 7 जनवरी (हप्र)
प्रदेश के परिवहन और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-22 में शहीद राजेश थापा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए बहुमंजिला भवन की भूमि पूजन और यज्ञ हवन के साथ आधारशिला रखी।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला से इस स्कूल के कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं। उसके उपरांत आज भूमि पूजन के साथ स्कूल के नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह भवन करीब 5 करोड़ 50 लाख की लागत से तीन मंजिल और करीब 36 कमरों के साथ आधुनिक तकनीकि सुविधाओं युक्त बनेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का ठेकेदार सहित स्कूल शिक्षा के अधिकारियों को दिशा निर्देश स्कूल का समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करें।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, अनुराग गर्ग, जयवीर खटाना, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, सुभाष लांबा, दामोदर उपाध्याय, आरके बंसल आकाश हंस, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, प्रिंसिपल सुषमा शर्मा, कुलदीप मथारू सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement