शाहाबाद होगा सीसीटीवी कैमरों से लैस, चौकों पर लगेंगे रंगीन फव्वारे
शाहाबाद मारकंडा, 7 जून (निस)
शाहाबाद नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. गुलशन कवातरा ने शुक्रवार को नागरिकों को आश्वस्त किया कि नगरपालिका में धन की कमी नहीं है। लगभग 20 करोड़ रुपए जमा है। बैठक में लगभग 10 करोड़ रुपए के कार्यों को हरी झंडी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नगर में सीसीटीवी कैमरे तथा प्रमुख चौराहों पर रंगीन फव्वारे लगवाए जाएंगे। सभी 15 पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा तथा दोनों कम्युनिटी सैंटरों का पुनर्निमाण किया जाएगा।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि जो एप्रूवल कमेटियां (वित्त कमेटी हो या टैंडरिंग कमेटी) इन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि जनता की मांग के मद्देनजर नगर में बंदर पकड़ो अभियान तथा कुत्तों की नसबंदी अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड की शीघ्र होने वाली बैठक में पार्षद अपनी वार्डों की जरूरतें व समस्याएं लिखित रूप से लाएं ताकि उनका निवारण संभव हो व उन पर कार्रवाई हो सके।
उन्होंने मांग की है कि सरकार वादे के अनुसार चेयरमैन को एक निजी सहायक की सेवाएं प्रदान करे तथा वाहन की पेमेंट सीधी चेयरमैन के खाते में डालें।
उन्होंने कहा कि सरकार के कठोर तथा विपरित नियमों के कारण विकास कार्यों की तीव्र गति पर विराम सा लगा है।
हमें आशा है कि मुख्यमंत्री ने नगरपालिकाओं के प्रति व इनके चेयरमैनों से जनहित में जो वादे कर रखे हैं सरकार उन्हें आचार संहिता समाप्त होते ही पूरा करेगी ताकि हरियाणा में विकास की गंगा बहे।
नगरपालिका जेसीबी मशीन भी खरीदेगी तथा नागरिकों को विश्वास दिलाया कि एनडीसी व आनलाइन सिस्टम का सरलीकरण करवाया जाएगा।