95 करोड़ से दुरुस्त होंगी सीवरेज, पानी की लाइनें : मनीष ग्रोवर
रोहतक, 2 जून (निस)
शहर की कुछ कालोनियों मे जलभराव, सीवरेज और गंदे पानी की निकासी की समस्याओं को दुरस्त करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा करीब 95 करोड रुपये मंजूर किए गए है। इस राशि की मदद से श्रीनगर कॉलोनी में जहां पंपिंग स्टेशन का निर्माण होगा वही ओल्ड हाउसिंग बोर्ड के पुराने जलभराव निकासी के डिस्पोजल का नए सिरे से निर्माण करने और ओल्ड आईडीसी में बंद पड़े जलघर को दोबारा चालू करने के लिए पीने के पानी की लाइन बिछाने समेत अनेक काम होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा तमाम प्रोजेक्ट मंजूर किए जाने पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और बताया कि करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से राहड़ तालाब में डिस्पोजल प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसका सीधा लाभ आसपास की करीब आधा दर्जन कॉलोनियों को होगा।
इसके अलावा करीब 50 करोड की राशि से श्रीनगर कॉलोनी में सीवरेज की समस्या और जलभराव को देखते हुए सरकार ने नए पंपिंग स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी है, जबकि पुराने हाउसिग बोर्ड में पहले से ही चालू जर्जर हो चुके डिस्पोजल को नए सिरे से बनाया जाएगा। साथ ही उसकी पानी निकासी की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।