मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी नलों से आ रहा सीवरेज़युक्त पानी

07:44 AM Jul 31, 2024 IST

राजपुरा, 30 जुलाई (निस)
पंजाब में सरकार चाहे भी जिस पार्टी की आये लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के बड़े-बड़े वादे और दावे किये जाते रहे हैं। लेकिन वास्तविकता इसके एकदम उलट है। राजपुरा में इन दिनों पेयजल में सीवर का पानी मिला पेयजल आ रहा है जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा है। राजपुरा के साथ लगती भाखड़ा नहर से लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिये लगभग 50 वर्ष पहले ट्रींटमेंट प्लांट लगाया गया था। 20-25 साल बाद पहले पानी की सप्लाई घटी और बाद में पानी में सीवरेजयुक्त गंदा पानी आने की शिकायतें शुरू हो गयी जिसका हल कोई सरकार नहीं निकाल सकी। इस सम्बध में सीवरेज व वाटर सप्लाई के एसडीओ करनवीर सिंह ने कहा कि पानी की लाईनों के कनेक्शन बहुत पुराने होने के कारण लीकेज होने से गंदे पानी की समस्या आ रही है।

Advertisement

Advertisement