मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़क हादसों की वजह बन रहे सीवरेज के मैन होल किए दुुरुस्त

11:53 AM Jun 16, 2024 IST
जींद में रोड पर बना मैन होल। -हप्र
Advertisement

जींद, 15 जून (हप्र)
नेशनल और लोकल रोड पर सड़क लेवल से काफी ऊंचे निकले या अंदर धंसे सीवरेज के मैन होल का दुरुस्त करने का प्रशासन ने काम शुरू कराया है। जींद विकास संगठन और रोड सेफ्टी संगठन के सदस्यों ने इस तरफ प्रशासन का ध्यान खींचा था। शहर के रोहतक रोड पर नई अनाज मंडी के सामने, गोहाना रोड पर सड़क लेवल से ऊंचे बनाए गए मैन होल को प्रशासन ने ठीक करवा दिया है। जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल और रोड सेफ्टी संगठन के सदस्य सुनील वशिष्ठ ने इस कार्रवाई को जरूरी बताया है। शहर में गोहाना रोड, सफीदों रोड, रोहतक रोड पर कई जगह सीवरेज के मैन होल का लेवल सड़क से काफी ऊंचा होने या फिर मैन होल सड़क के अंदर धंस जाने से रोड सेफ्टी पर आंच आने का मामला रोड सेफ्टी संगठन की बैठक में सदस्य सुनील वशिष्ठ ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा के सामने उठाया था। बैठक में डीसी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे कि सड़कों के बीच सीवरेज के किसी भी मैन होल का लेवल सड़क से ज्यादा ऊंचा या बहुत नीचा नहीं रहे। कहीं ऐसा है और उसके कारण सड़क हादसा हुआ तो संबंधित विभाग के संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
डीसी की सख्ती के बाद भले ही शहर के रोहतक रोड और गोहाना रोड पर सीवरेज के मैन होल का लेवल ठीक कर दिया गया है, मगर सफीदों रोड और एसपी निवास से परशुराम चौक तक जाने वाले फोर लेन के रोड के बीच एक तरफ हाल ही में सीवरेज की जो नई लाइन लगाई गई है, उसके सीवरेज के मैन होल का लेवल सड़क से ऊंचा है। यहां से वाहन के तेज गति से निकलने पर वाहन के पलटने का खतरा बना रहता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement