मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आबादकार पट्टेदार संघर्ष समिति ने किया सचिवालय में प्रदर्शन

07:41 AM Jun 28, 2024 IST
कैथल सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आबादकार पट्टेदार संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 जून (हप्र)
आबादकार पट्टेदार संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपायुक्त प्रशांत पंवार को सौंपा।
इससे पूर्व आबादकार पट्टेदार संघर्ष समिति के प्रवक्ता साहब सिंह संधु व सचिव करतार सिंह ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। इससे संघर्ष समिति के लोगों में गुस्सा है। इसी बात से नाराज पट्टेदार संघर्ष समिति ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा है। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा 3 जनवरी, 2008, 28 नवंबर, 2010 व 13 दिसंबर, 2013 को तीन अधिसूचना जारी कर जमीन काश्तकार पट्टेदार को 99 साल के पट्टे पर देने का प्रावधान किया, लेकिन आज तक एक भी किसान को वह पट्टा नहीं मिला। इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की केबिनेट मीटिंग में मालिकाना हक का कानून पास कर दिया था, लेकिन आज तक सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। साहब सिंह संधु ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि आबादकार पट्टेदारों को राहत हेतु उपरोक्त नोटिफिकेशन लागू किया जाए। इसी प्रकार आबादकार पट्टेदारों को प्रधानमंत्री सम्मान योजना, बिजली कनेक्शन, फसल बीमा योजना, सहकारी बैंकों में फसली ऋण सहित सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं पट्टेदार किसानों को भी दी जाए। इस मौके पर किसान नेता होशियार सिंह गिल, सतपाल सिंह कोषाध्यक्ष, पूर्व सरपंच काला, बलदेव खरकड़ा, रणधीर शर्मा, कुलदीप कवारतन, सूबेदार मंजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रीतम सिंह, बलकार सिंह, निशा सिंह, कृपाल, ज्ञान सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement