मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेशन जज ने जेल में कैदियों की सुविधाओं का लिया जायजा

10:53 AM Oct 26, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को जेल में कैदियों के लिए तैयार भोजन की गुणवत्ता को स्वयं चखकर जांच करते­ सेशन जज देशराज चालिया। -हप्र

भिवानी, 25 अक्तूबर (हप्र)
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया, सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार, सीजेएम मीता कोहली ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेशन जज देशराज चालिया ने जेल बैरक के अंदर शौचालय व स्नान घर की साफ सफाई को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पुस्तकालय का निरीक्षण किया और कहा कि कैदियों को सामान्य शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर जोर दिया जाए। कैदियों के लिए तैयार हो रहे रात के खाने की गुणवत्ता को स्वयं खाकर जांच की। जिला व सेशन जज ने जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए कैदियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है, तो वह मुफ्त कानूनी सेवाएं के लिए प्राधिकरण के वकील की सेवाएं ले सकता है।
इस अवसर पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल, जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement