For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सिपाही विक्रम सिंह का गांव सौंगल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

07:58 AM Jun 26, 2024 IST
सिपाही विक्रम सिंह का गांव सौंगल में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
कैथल के गांव सौंगल में मंगलवार को सिपाही विक्रम सिंह को अंतिम विदायी देते ग्रामीण व सैन्य बल। -हप्र
Advertisement

कैथल, 25 जून (हप्र)
गांव सौंगल निवासी सिपाही विक्रम सिंह आईटीबीपी की 12 बटालियन मातली उत्तराखंड में कार्यरत थे। वे छुट्टी पर आये हुए थे, 24 जून शाम 7 बजे उन्होंने हृदय गति रुकने से आखिरी सांस ली और मंगलवार दोपहर 12 बजे इंस्पेक्टर सतवीर गुर्जर 28 बटालियन आईटीबीपी जादूशाना रेवाड़ी से आई गार्ड ने सिपाही विक्रम सिंह के पार्थिक शरीर पर तिरंगा ओढ़ा कर सलामी दी। श्मशान घाट में पहुंचकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां पर आईटीबीपी एवं पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल द्वारा उनको पुष्प चक्कर एवं फूल मालाओं से श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय सिपाही विक्रम सिंह को उनके बड़े पुत्र पर्व ने मुखाग्नि दी। एसोसिएशन के प्रधान हवलदार जगजीत फौजी ने बताया कि विधिवत रूप से अंतिम संस्कार से पहले इंस्पेक्टर सतवीर गुर्जर ने स्वर्गीय सिपाही के पिता राजकुमार व उनके पुत्र पर्व को तिरंगा भेंट किया। सैकड़ों ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों की तरफ से रिसालदार कर्मवीर भाल, दफेदार बलदेव सिंह, रिसालदार प्रताप सिंह, सूबेदार दलबीर सिंह जाखौली, दफेदार रतन सिंह जखोली, हवलदार वेदपाल देवबन, सब इंस्पेक्टर वजीर सिंह सीआरपीएफ, दफेदार रामचंद्र, हवलदार कृष्ण कुमार, हवलदार रामनिवास ने श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×