वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी दिन 655 अंक चढ़ा सेंसेक्स
मुंबई, 28 मार्च (एजेंसी)
स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष (2023-24) के अंतिम कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 655 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार, रुपये की विनिमय दर में गिरावट से धारणा प्रभावित होने के बावजूद बिजली, वाहन और धातु शेयरों में मांग मजबूत रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 655.04 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,651.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,194 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 203.25 अंक चढ़कर 22,326.90 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 819.41 अंक यानी 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 230.15 अंक यानी 1.04 प्रतिशत के
लाभ में रहा।