For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आरोपों के बीच अडाणी समूह ने निवेशकों को किया आश्वस्त

06:00 AM Nov 26, 2024 IST
आरोपों के बीच अडाणी समूह ने निवेशकों को किया आश्वस्त
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (एजेंसी)
अरबपति गौतम अडाणी के समूह ने सोमवार को अपने नकदी भंडार और मुनाफे की जानकारी दी। समूह ने 55,024 करोड़ रुपये की नकदी शेष राशि होने की जानकारी दी, जो अगले 28 महीनों के लिए दीर्घावधि ऋण चुकाने से अधिक है।
समूह ने कहा कि पिछले 12 महीनों में परिचालन से नकदी प्रवाह (एफएफओ) या नकद लाभ 58,908 करोड़ रुपये रहा और पिछले पांच वर्षों से इसमें 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो रही है। समूह अगले 10 वर्षों में अपने आंतरिक नकदी स्रोतों से 5.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर पाएगा।

Advertisement

फ्रांस की कंपनी ने रोका निवेश, पांच कंपनियों के शेयर टूटे

अडाणी समूह की पांच कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरकर बंद हुए। अडाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट आई। फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीस एसई ने कहा कि वह अडाणी समूह की कंपनियों में अपने निवेश के तहत तब तक कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी, जब तक कि गौतम अडाणी रिश्वत के आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते।

Advertisement
Advertisement
Advertisement