सेंसेक्स सात माह के निचले स्तर पर
05:00 AM Jan 28, 2025 IST
मुंबई, 27 जनवरी (एजेंसी)
कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और तेल एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली के साथ प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स सोमवार को सात माह के निचले स्तर पर आ गया। कमजोरी के रुख के बीच 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 75,366.17 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 75,925.72 के ऊपरी और 75,267.59 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा। दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 263.05 अंक या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,829.15 अंक पर बंद हुआ।
Advertisement
Advertisement