For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले में हर साल घट रहा है चनों की बिजाई का रकबा

04:09 PM Feb 19, 2025 IST
sirsa news   हरियाणा के सिरसा जिले में हर साल घट रहा है चनों की बिजाई का रकबा
Advertisement

ऐलनाबाद, 19 फरवरी

Advertisement

Sirsa News : सरकार व कृषि विभाग की लाख कोशिश के बाद भी इस बार सिरसा जिले में चनों की बिजाई का क्षेत्रफल घटा है। इस बार साल 2024-25 में मात्र 2400 हैक्टेयर में चनों की बिजाई हो पाई है। बिरानी जमीन में चने की बिजाई कम ही हो पाई है। लगातार बिजाई के क्षेत्रफल में कमी व कम उत्पादन किसानों व कृषि विशेषज्ञों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

चने की बिजाई का कम हो गया रुझान

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि टयूबवैलों का खारा पानी चने की फसल के लिए उपयुक्त नहीं होता जिसके कारण चनें का उत्पादन कम हो गया जिससे किसानों में चने की बिजाई कि तरफ रूझान कम हो गया है। किसानों का कहना है कि नहरी पानी की कमी व चनों के मंदे भाव के कारण चने की बिजाई कम होने लगी है।

Advertisement

2024-25 में मात्र 2400 हेक्टेयर में हुई बिजाई

कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 1975-76 में 147000 हैक्टेयर में बिजाई कि गई थी तथा उत्पादन 133000 मिट्रिक टन हुआ था। 1979 में 166000 हेक्टेयर में बिजाई हुई थी उसके बाद चनें के रक्बे में कभी वृद्वि नहीं हुई तथा निरंतर कमी बनी हुई है। वर्ष 1990 में 97000 हैक्टेयर में, वर्ष 1995 में 56000 हैक्टेयर में,साल 2000 में 13000 हैक्टेयर में बिजाई हुई और उत्पादन 8000 मिट्रिक टन हुआ।

साल 2010 में 8000 हैक्टेयर में बिजाई हुई और उत्पादन 6000 मिट्रिक टन हुआ तथा 2014 में मात्र 5000 हैक्टेयर में बिजाई का क्षेत्रफल सिमट कर रह गया। वर्ष 2016 में लगभग 8000 हेक्टेयर में बिजाई हो पाई थी लेकिन 2017 में 9450 हैक्टेयर में बिजाई हुई । साल 2018-19 में 6800 हेक्टेयर में बिजाई हुई लेकिन साल 2019-20 में मात्र 4400 हेक्टेयर में ही चनों की बिजाई हुई है। साल 2021-22 में 3315 हेक्टेयर में हुई चने की फसल की बिजाई हुई | इस बार साल 2024-25 में मात्र 2400 हेक्टेयर में चने की फसल की बिजाई हुई है।

हर साल घट रहा है चनों की बिजाई का रकबा

जिले के किसान जगदीश, राज कुमार, पवन, रामकुमार इत्यादि का कहना है कि गेंहू और सरसों की बिजाई तो नहरी जमीन में की जाती है। चनों की बिजाई ज्यादातर बिरानी जमीन में की जाती है। क्योंकि इसमें कम सिंचाई की आवश्यकता होती है। किसानों का कहना है कि बिरानी चनों की बिजाई के लिए मानसून की अच्छी बारिश होना जरूरी है। किसानों का कहना है कि चने के लिए मीठा जल ही उपयुक्त होता है लेकिन यहां तो भूमिगत जल खारा है और नहरी पानी की कमी रहती है।

किसानों ने सरसों की बिजाई की ज्यादा

ऐसे में चनों की खेती पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है। नहरी जमीनों में तो सभी जगह खारे पानी से सिंचाई की जा चूकी है है वहां तो चनों का उत्पादन होना काफी मुश्किल है वहां तो गेंहू व सरसों की पैदावार ही ली जा सकती है और चनों का भाव भी कई सालों से कम ही चल रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक विशेष मुहिम के तहत गांवों में प्रदर्शन प्लांट लगाकर चनों की बिजाई का क्षेत्रफल बढाने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन अब सरसों के भाव तेज होने के कारण किसानों ने सरसों की बिजाई ज्यादा की है।

इस बार 2400 हैक्टेयर में हुई बिजाई : डीडीए सुखदेव सिंह

कृषि जिला उपनिदेशक डॉ. सुखदेव सिंह का कहना है कि इस बार जिले में 2400 हैक्टेयर में चनों की बिजाई हुई। पिछले कई वर्षों से चने की बिजाइ का रकबा ओर उत्पादन घट रहा है। और किसानों का रूझान भी कम हो गया था। चने के लिए बारिश का पानी या मीठा जल ही उपयुक्त होता है। परंतु अधिकतर भूमिगत जल चने की फसल के लिए उपयुक्त नहीं है, बरानी जमीन में चने की बिजाइ की जाती थी अब बरानी जमीन भी कम हो गई है। गांवों में पहले प्रदर्शन प्लांट लगाकर व किसानों को विशेष ट्रैनिंग देकर चने की बिजाई का क्षेत्रफल बढानें के प्रयास किए गए थे। लेकिन सरसो व गेहूं के भाव अच्छे मिलने के कारण इस बार गेहूं व सरसों की बिजाई का क्षेत्रफल बढ़ा है।

Advertisement
Tags :
Advertisement