भाजपा के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह सहरावत कांग्रेस में शामिल
पानीपत, 19 सितंबर (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह सहरावत ने बृहस्पतिवार को अचानक कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके सभी को चौंका दिया है। सज्जन सहरावत का कांग्रेस में शामिल होना पानीपत शहरी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह के पक्ष में एक बड़ा राजनीतिक परिवर्तन साबित हो सकता है। सहरावत के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा को बडा झटका लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह ने सज्जन सहरावत को पार्टी का पटका पहनाकर कांग्र्रेस में शामिल किया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस में उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। वहीं सज्जन सहरावत ने कहा कि पानीपत में अब बदलाव की जरूरत है। जनता ने बहुत सहन कर लिया है, अब समय आ गया है कि हम एक नई दिशा की ओर बढ़ें, जहां जनहित और विकास के मुद्दे सबसे ऊपर हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं वरिंदर शाह का नेतृत्व ही पानीपत के लिए सही दिशा तय कर सकता है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश टूटेजा आदि भी मौजूद रहे।
वहीं, जैन समाज ने भी बृहस्पतिवार को वरिंदर शाह को समर्थन दिया। ब्राह्मण समाज, अग्रवाल समाज और हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स भी पहले ही वरिंदर शाह का समर्थन करने की घोषणा कर चुका है।