For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला हिंसा को लेकर सेमिनार आयोजित

07:56 AM Nov 10, 2024 IST
बढ़ती महंगाई  बेरोजगारी  महिला हिंसा को लेकर सेमिनार आयोजित
Advertisement

समालखा, 9 नवंबर (निस)
समालखा जीटी रोड स्थित रविदास सभा के प्रांगण में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला हिंसा, बालिकाओं के यौन शोषण और एक देश एक चुनाव जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कामरेड दयानंद पवार एडवोकेट ने की। सेमिनार मे बतौर मुख्य वक्ता सीपीएम के जिला सचिव डॉक्टर सुरेंद्र मलिक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकारों की जन विरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य वस्तुओं, फल व सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके चलते मेहनतकश जनता का जीवन संकट में होता जा रहा है। भूख और कुपोषण के मामले देश के अंदर तेजी से बढ़ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हो रही है, लेकिन भारत सरकार पेट्रोल डीजल पर भारी टैक्स लगाकर जनता से लगातार लूट कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रही है। हरियाणा के अंदर सबसे ज्यादा 35% बेरोजगारी का आंकड़ा है और हरियाणा के बेरोजगार नौजवान अपनी जमीनों को बेचकर मजदूरी के लिए दो नंबर के रास्ते विदेश में जा रहे हैं। सेमिनार में समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी एडवोकेट राम मोहन राय ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा और संघ परिवार अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहा है। जिला कमेटी सदस्य राजेंद्र छौक्कर, किवाना से कंवर सिंह छौक्कर, कंवर पाल कश्यप आदि ने भी सेमिनार में अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement