बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन
रोहतक, 23 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के द्वारा ‘इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम ऑन फाइनेंशियल एंपावरमेंट थ्रू वेल्थ क्रिएशन’ विषय पर आईक्यूएसी तथा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विश्वविद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजबीर सिंह यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ज्ञानवर्धन में विशेष सहयोग करते हैं। इससे छात्र-छात्राओं को पैसा कहां वह कैसे निवेश करें के बारे में काफी सहायता मिलेगी।
एएमएफआई के सीनियर कंसल्टेंट सूर्यकांत शर्मा ने मुख्य वक्ता के तौर पर विद्यार्थियों को पैसा निवेश करने का मूल मंत्र बताया कि सोचकर समझकर निवेश करें। इसी श्रृंखला में उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इक्विटी या म्यूचुअल फंड में कम से कम पैसा लगाकर भी निवेश करने की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने बाजार में पैसा निवेश करने में होने वाले जोखिमों से बचने के रास्ते भी बताए। इस अवसर पर उनकी सहयोगी मिस हिमानी और सूर्यकांत ने भी विद्यार्थियों और अध्यापकों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेनू मलिक ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रोफेसर मनोज आंतिल ने भी विद्यार्थियों से आने वाले समय में प्लेसमेंट के लिए अपने विचार भी सांझा किए।