For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

08:39 AM Apr 26, 2024 IST
ओपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन
करनाल में परिवहन मंत्री का बृहस्पतिवार को स्वागत करती एकेडमिक डायरेक्टर ईशा बंसल व प्रबंधक तरुण बंसल। -हप्र
Advertisement

करनाल (हप्र)

Advertisement

ओपीएस इंटरनेशनल विद्यालय परिसर में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में हरियाणा परिवहन एवं महिला व बाल विकास विभाग के मंत्री असीम गोयल व अंबाला शहरी मंडल भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी रितेश गोयल ने विशेष रूप से शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन सभा के अध्यक्ष प्रकाश बंसल, प्रबंधक तरुण बंसल, एकेडमिक डायरेक्टर ईशा बंसल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्वदेश स्कूल परिसर के प्रधान डॉ. राजन लांबा, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान आरएस विर्क ने विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों के संचालकों की परिवहन व इससे संबंधित कई नियमों पर विचार-विमर्श करके नियमों में संशोधन या बदलाव करने की हर संभव कोशिश करने का आग्रह किया। एकेडमिक डायरेक्टर ईशा बंसल ने मंत्री असीम गोयल के समक्ष परिवहन एवं स्कूल बस से संबंधित आ रही समस्याओं से अवगत करवाया, जिसको मंत्री असीम गोयल ने पूरा आश्वस्त किया कि आपकी हर समस्या का समाधान करवाया जायेगा। आज के कार्यक्रम में जिला करनाल के सभी शिक्षाविदों ने एक साथ मिलकर आने वाली परेशानियों के संदर्भ में अपने-अपने विचार साझा किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement