मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण पर सेमिनार आयोजित

07:21 AM Dec 20, 2024 IST
यमुनानगर में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया। -हप्र

यमुनानगर, 19 दिसंबर (हप्र)
जिला बाल कल्याण परिषद, यमुनानगर के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह की अध्यक्षता में बाल भवन के हाल में पर्यावरण संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता शिक्षाविद, साहित्यकार एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया रहे। गोबिंद भाटिया ने जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग व पौधरोपण बारे अपने वक्तव्य में बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवा और पानी दोनों का साफ व पर्याप्त होना जरूरी है। लेकिन पर्यावरण संतुलन इतना बिगड़ता जा रहा है कि मानव जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है। पर्यावरण असंतुलन के कारण ही भूकंप, बाढ़, अकाल, महामारी भी भयावह रूप धारण कर रही है। इस मौके उपस्थित सभी लोगों को पौधरोपण करने का संदेश दिया व पानी बचाने के टिप्स दिये।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह व कार्यालय स्टाफ ने वाटर मैन गोबिंद सिंह भाटिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजीव ओझा, अंकित, सुशील कुमार, सोहन सिंह, सुमित सैनी, कीर्ति, ममता धीमान, सिल्की, गुलबशॉ, समाज सेविका अमरजीत कौर संधू, सोनिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य व ट्रेनी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement