For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में सेमिनार, 90 शोध पत्र प्रस्तुत

07:59 AM Nov 14, 2024 IST
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में सेमिनार  90 शोध पत्र प्रस्तुत
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मौजूद अतिथि। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 13 नवंबर (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में होम साइंस विभाग ने उच्चतर शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा अनुमोदित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ़ वरिंद्र गांधी और प्राचार्या डॉ़ हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेमिनार में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में गृहविज्ञान विभाग में चेयरपर्सन प्रो. तरविंदरजीत कौर मौजूद रही। इस अवसर पर 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिनका ‘इनोवेशन फाॅर ग्लोबल सिस्टेनबिलिटी इन होम साइंस’ पुस्तक में प्रकाशन किया गया। इस मौके पर पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. सरोज यादव, एसोसिएट प्रोफेसर वस्त्र एवं परिधान विभाग, आईसी काॅलेज ऑफ होम साइंस, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, हिसार मौजूद रहीं। इस अवसर पर तकनीकी सत्र में डाॅ. दीपिका विज, प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर सेमिनार संयोजक डाॅ. निरुपमा सैनी ,ङाॅ वंदना सिंह सह संयोजक संदीप रीन ,डाॅ. प्रभजोत कौर, रूही ग्रेवाल, चारु पंवार, गीता, वर्षा, दिव्या, वर्षा, नमिता शर्मा, दीवी पाठक, सिमरनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, मानसी शर्मा, करिश्मा, दलजिंदर कौर और सलोनी समेत विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों से आए प्रवक्ताओं व शोधार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement