मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जब्त किये गए 60 करोड़ के नशीले पदार्थ जलाये

06:52 AM Jan 16, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

कुरुक्षेत्र, 15 जनवरी (हप्र)
नशीली वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस विभाग द्वारा जब्त किये गये करीब 60 करोड़ के नशीले पदार्थों को बाखली पेपर मील पेहवा में नष्ट किया गया। पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर नशे के कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनसे नशीले पदार्थ जब्त किये जाते है। नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके नशा तस्करों के कब्जे से नशीले पदार्थों को जब्त किया जाता है। जब्त शुद्धा नशीले पदार्थो को एक कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाता है, ताकि इस प्रकार के नशीले पदार्थों का कोई दुरुप्रयोग न कर सकें। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र, यमुनानगर जिला द्वारा दर्ज किये गये 387 मामलों में जब्त किये गये चूरापोस्त, स्मैक, गांजा, सुल्फा, हेरोईन, चरस, गांजा व नशीली दवाईयां शामिल हैं। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल अम्बाला के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व जिला में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज करीब 387 मामलों में जब्त किये गये नशीलों पदार्थो को बाखली पेपर मील पेहवा में नष्ट किया गया। इस प्रकार के नशीले पदार्थो को नष्ट करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कमेटी का गठन किया जाता है। इन 387 मामलों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल अम्बाला शिवास कविराज जी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जिनकी अध्यक्षता में 15 जनवरी को बाखली पेपर मील पेहवा में नष्ट किया गया।

Advertisement

Advertisement