मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीचेवाल ने ‘बुड्ढा दरिया’ का किया दौरा

07:28 AM Oct 12, 2024 IST

लुधियाना, 11 अक्तूबर (निस)
राज्यसभा सदस्य बलबीर सिंह सीचेवाल ने शुक्रवार को जिले में ‘बुड्ढा दरिया’ के विभिन्न स्थलों का दौरा किया और अधिकारियों से ताजपुर रोड और हैबोवाल डेयरी परिसरों में बायोगैस संयंत्रों की स्थापना के काम में तेजी लाने और ‘बुड्ढा दरिया’ में गोबर डालने से रोकने को कहा। उल्लेखनीय है कि संयंत्रों में बायोगैस बनाने के लिए गाय के गोबर का उपयोग किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों से डेयरी इकाई मालिकों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा ताकि वे दरिया में गोबर डालना बंद कर दें। साथ ही कहा कि दोषी डेयरी इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला प्रशासन, पीपीसीबी, नगर निगम के अधिकारियों के साथ सांसद सीचेवाल ने गांव भुखरी में बुड्ढा दरिया पर निर्माणाधीन पुल का दौरा भी किया। अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा ग्रामीणों को दरिया पार करने में सुविधा प्रदान करने के लिए अस्थायी व्यवस्था करने के लिए कहा गया, ताकि उन्हें अपनी फसल काटने में कोई परेशानी न हो। इसके अलावा अधिकारियों को दरिया में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नियमित रूप से 200 क्यूसेक ताजा पानी छोड़ने के निर्देश भी दिए गए। सीचेवाल ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष डेयरी परिसरों में बायोगैस प्लांट लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का मामला भी उठाया है। हैबोवाल डेयरी परिसर में एक बायोगैस प्लांट पहले से ही चालू है, जबकि हैबोवाल डेयरी परिसर में एक अतिरिक्त प्लांट लगाने तथा ताजपुर रोड डेयरी परिसर में एक प्लांट लगाने के लिए प्रयास हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement