मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यमुना पुल बॉर्डर पर बढ़ायी सुरक्षा, बंद कराये शराब के ठेके

09:59 AM Apr 19, 2024 IST
Advertisement

पानीपत, 18 अप्रैल (हप्र)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिले की सीमा से लगते पश्चिमी यूपी के कैराना लोकसभा क्षेत्र में भी शुक्रवार को मतदान होना है। पश्चिमी यूपी में मतदान के चलते पानीपत पुलिस की सनौली खुर्द थाना पुलिस ने यमुना पुल स्थित हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर बृहस्पतिवार से सुरक्षा कड़ी कर दी। पुलिस की टीम ने यूपी की तरफ जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की। पुलिस को आशंका है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिये यूपी में पानीपत जिले से शराब की तस्करी हो सकती है। सनौली खुर्द पुलिस थाना की टीमें यमुना पुल के अलावा यमुना से लगते पानीपत जिला के गांवों में भी विशेष चौकसी बरत रही है। सनौली खुर्द पुलिस थाना और पानीपत के एक्साईज विभाग की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को ही यूपी बॉर्डर से लगते पानीपत जिला की सीमा में तीन किमी तक के एरिया में शराब के ठेके भी बंद करवा दिये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement