हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की सचिव ने किया शुभारंभ
यमुनानगर, 15 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल प्रतियोगिताओं का जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर में सुषमा गुप्ता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से दूसरे दिन का शुभारंभ किया। इन प्रतियोगिताओं में ग्रुप द्वितीय कक्षा छठी से आठवीं तक के 30 स्कूलों के लगभग 600 छात्रों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में दिया कैंडल डेकोरेशन, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, सोलो सॉन्ग, पैट्रियोटिक ग्रुप सॉन्ग और क्विज आयोजित की गई। सुखमिंदर सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी यमुनानगर ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 22 अक्तूबर तक निरंतर चलेंगी। दीया/ कैंडल डेकोरेशन में काजल प्रथम, मिशिका ने द्वितीय और दमन सिंघल ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्केचिंग ऑन द स्पॉट में आयुष दहिया ने पहला, चाहत ने दूसरा और धीरज सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में ध्रुव वर्मा ने पहला, सानवी कंबोज ने दूसरा और नव्य सैनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्विज में पहला स्थान न्यू हैप्पी स्कूल यमुनानगर, सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी ने दूसरा और मुकंद लाल पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। देशभक्ति समूह गायन में स्वामी विवेकानंद स्कूल हुड्डा की टीम ने पहला, न्यू हैप्पी स्कूल यमुनानगर की टीम ने दूसरा और सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस मौके प्रीति जौहर, रणदीप
सिंह सचिव रेडक्रॉस, सरबजीत सिंह सीबिया, बाल कल्याण अधिकारी एवं इंचार्ज बाल कुंज, शिक्षाविद एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया कोऑर्डिनेटर, कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार, राम अवतार सहित समस्त स्टाफ ने अपनी भूमिका
बखूबी निभाई।