मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फिरौती मांगने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

10:39 AM May 23, 2024 IST
Advertisement

कनीना, 22 मई (निस)
सेहलंग में संचालित निजी शिक्षण संस्थान बंद करवाने की धमकी देकर आरटीआई की एवज में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के दूसरे आरोपी प्रेम कुमार को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि फिरौती मांगने के एक आरोपी प्रदीप कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसकी जमानत स्वीकृत हो चुकी है। आरोपी द्वारा संचालित एनजीओ संबंधी दस्तावेज, खाते की जानकारी व रिकार्डिंग संबंधी डिवाइस कब्जे में लिया जा चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेम कुमार की लोकेशन सर्विलांस पर लगी हुई थी। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रदीप कुमार व उसका पिता प्रेम कुमार वासी भडफ ने सेहलंग के शिक्षण संस्थान संचालक हरीश भारद्वाज से 50 लाख की फिरौती मांगी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement