सर्च ऑपरेशन : मानसा में नशीले पदार्थों समेत 17 गिरफ्तार
संगरूर, 21 जून (निस)
पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को अमृतसर के मकबूलपुरा, अटारी क्षेत्र, जालंधर के कांजी मंडी, पटियाला के स्लम एरिया और बरनाला की सैंसी बस्ती समेत कई जगह छापे मारे। जिला मानसा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के नशा प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक छापेमारी की गई। इस दौरान 17 मामले दर्ज किए गये और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 6 ग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम चूरापोस्त, 150 गोलियां, कैप्सूल, 100 ग्राम गांजा, 240 लीटर लाहन, शराब की 72 बोतलें बरामद की गयीं।
सैंसी बस्ती में घरों की तलाशी, वाहनों की जांच
बरनाला (निस) : पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर शुक्रवार को पुलिस बल के साथ रामबाग की पिछली तरफ सैंसी बस्ती में नशा तस्करों पर छापामारी करने पहुंचे। पुलिस को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन भाग नहीं सके। पुलिस ने संदिग्ध ड्रग तस्करों के घरों की तलाशी ली और कुछ वाहनों की भी जांच की। डीआइजी भुल्लर ने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती बरत रही है, लेकिन लोगों का सहयोग भी जरूरी है। पुलिस गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाएगी।