मंत्री, विधायक व कुलपति को नोटिस देने पर एसडीएम का तबादला
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 14 सितंबर
हिसार से भाजपा विधायक निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी दूड़ाराम के अलावा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बीआर कांबोज को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस भेजने वाले हिसार हलके के रिटर्निंग अधिकारी कम हिसार एसडीएम जगदीप सिंह का प्रदेश सरकार ने शनिवार को तबादला कर दिया। जगदीप सिंह ने 25 दिन पहले ही हिसार में ड्यूटी ज्वाइन की थी। शुक्रवार को मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए। इससे पहले हरबीर सिंह हिसार जिला परिषद के सीईओ पद पर थे। जन्माष्टमी व गुरु जंभेश्वर जयंती पर हिसार के बिश्नोई मंदिर में आयोजित धार्मिक समारोह में डॉ. कमल गुप्ता व दुड़ाराम ने भाजपा के पक्ष में वोटों की अपील की थी, वहीं हकृवि कुलपति ने इस कार्यक्रम में मंच साझा किया था। बिश्नोई मंदिर में 26 अगस्त को हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक दूड़ाराम ने कहा था कि समाज ने जिस तरह चौधरी भजन लाल का साथ दिया, उसी तरह भाई कुलदीप के कहने पर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से जो भी व्यक्ति कमल का फूल लेकर आए, उनको एमएलए बनाना है। वहीं डॉ. कमल गुप्ता ने कहा था कि आपसे बस यही विनती है कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया उसी प्रकार हरियाणा में भी भाजपा के कमल के फूल पर बटन दबाना है।