For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसडीएम ने समाधान शिविर में सुनीं लोगों की समस्याएं

08:55 AM Jun 12, 2024 IST
एसडीएम ने समाधान शिविर में सुनीं लोगों की समस्याएं
नरवाना में एसडीएम अनिल कुमार दून की अध्यक्षता में मंगलवार को उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर के दौरान लोग समस्याएं रखते हुए।-निस
Advertisement

नरवाना, 11 जून (निस)
एसडीएम अनिल कुमार दून की अध्यक्षता में मंगलवार को उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर संपन्न हुआ। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और जनसाधारण की समस्याएं सुनीं। एसडीएम अनिल कुमार दून ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला एवं उपमंडल सत्र पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में मंगलवार से नरवाना में भी उपमंडल सत्र पर इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शिविर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रात: 9:00 बजे से 11:00 बजे तक निरंतर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर का उद्देश्य आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर समाधान करना है, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का बराबर लाभ मिल सके और समस्याओं के समाधान से जनसाधारण को राहत पहुंचे। दून के अनुसार समाधान शिविर में नागरिकों की मूल समस्याओं को शामिल किया जाएगा, इनमें प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिजली एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। एसडीएम दून ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने विभाग से संबंधित लोगों की समस्याओं बारे अपडेट ब्योरा समाधान शिविर में लाएं और समस्या के समाधान उपरांत रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। इस शिविर में डीएसपी नरवाना अमित भाटिया, बीडीपीओ नरवाना जितेंद्र सिंह, एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग नवीन कुमार, एमई रमनदीप सिंह, प्राचार्या संतोष कुमारी, एसडीओ सिंचाई विभाग सुखदर्शन सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×