For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीबीएसई नेशनल बाॅक्सिंग की चौथी बार मेजबानी करेगा एसडी स्कूल

10:33 AM Oct 16, 2024 IST
सीबीएसई नेशनल बाॅक्सिंग की चौथी बार मेजबानी करेगा एसडी स्कूल
कनीना के एसडी विद्यालय में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप को लेकर तैयार किया गया बाक्सिंग रिंग। -निस
Advertisement

कनीना, 15 अक्तूबर (निस)
कनीना सब डिवीजन के प्रसिद्व गांव ककराला स्थित एसडी विद्यालय में 17 अक्तूबर से तीन दिवसीय नेशनल सीबीएसई बाॅक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरु होगी। दिलचस्प बात है कि चौथी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी एसडी स्कूल कर रहा है। प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय की तरफ से सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संस्था के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने बताया कि 17 अक्तूबर से शुरु होने वाली इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रातों सहित 6 देशों बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला ने 2018 में पहली नेशनल सीबीएस बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी। इसके बाद 2019 में दूसरी, 2023 में तीसरी नेशनल सीबीएसई बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी। 17 अक्तूबर से चौथी नेशनल सीबीएसई बाॅक्सिंग प्रतियोगिता शुरु होगी। प्रतियोगिता में 6 विदेशी टीमों सहित पूरे भारत वर्ष से सीबीएसई के 8 जोन से 925 खिलाडी हिस्सा लेने की संभावना है। इस मौके पर प्राचार्य औमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement