For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नेशनल हाईवे पर 11 लाख रुपए का स्क्रैप, बोलेरो लूटी

08:21 AM May 19, 2024 IST
नेशनल हाईवे पर 11 लाख रुपए का स्क्रैप  बोलेरो लूटी
Advertisement

बरनाला, 18 मई (निस)
बठिंडा-बरनाला नेशनल हाईवे पर गांव कोठी खुर्द के पास 15 क्विंटल स्क्रैप तांबा से भरी बोलेरा छीन ली गई। सफेद रंग की कार में आए 5 युवकों ने हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे 11 लाख का तांबा और 10 लाख रुपए की गाड़ी छीनकर ले गए। लुटेरों ने डेढ़ घंटे बाद चालक को संगरूर छोड़ दिया। व्यापारी का दावा है कि इस लूट में उसका 22 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गाड़ी का मालिक कैलाश गोयल ने बताया कि उनकी बोलेरो गाड़ी लुधियाना से बठिंडा आ रही थी। ड्राइवर बब्बू ने कहा कि एक कार में 5 लोग आए और कहा कि उनकी गाड़ी टैक्स वाली है, कागजात चेक करने हैं।
इस दौरान एक ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और कहा कि बिल चैक करवाओ फिर चाबी दे देंगे। इस दौरान एक ने गाड़ी स्टार्ट की और दूसरे ने उसे चाकू के बल पर गाड़ी में डाल दिया।
इसके बाद उसे संगरूर में धक्का देकर फेंक दिया। चालक ने अरटिगा कार का नंबर पीबी 13 एके 5247 बताया है जिसमें लुटेरे आए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×