मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, परिजनों ने लगाये हत्या के आरोप

07:36 AM Jan 17, 2025 IST

सिरसा, 16 जनवरी (हप्र)
कालांवाली क्षेत्र के गांव केवल में बीती रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के सिविल अस्पताल में लाया गया है। इस संबंध में मृतक के भाई ने आरोप लगाए कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही व्यक्ति ने उसके भाई को जानबूझ कर ट्रैक्टर के नीचे दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति चार बच्चियों का पिता था। कालांवाली पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए गांव केवल निवासी गुरमीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई मलकीत सिंह (48 वर्षीय) बुधवार शाम गाटवाली रोड से इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव का ही मेजर सिंह उसके पीछे ट्रैक्टर लेकर आ रहा था। उसने उसके भाई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में कालांवाली थाने की सिंघपुरा चौकी के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रमेश कुमार ने बताया कि रात्रि में ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव केवल निवासी मलकीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement