For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव तिलोकेवाला में संत मोहन सिंह मतवाला की 33वीं बरसी आज

08:12 AM Jan 17, 2025 IST
गांव तिलोकेवाला में संत मोहन सिंह मतवाला की 33वीं बरसी आज
कालांवाली में संत मोहन सिंह मतवाला की बरसी को लेकर सजाए गए गांव तिलोकेवाला का गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब। -निस
Advertisement

कालांवाली, 16 जनवरी (निस)
गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मलसर में संत मोहन सिंह मतवाला की 33वीं बरसीं पर लगातार एक माह से चल रहे विशाल धार्मिक समारोह 17 जनवरी को संपन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान देश-विदेश की साध-संगत लंगर ग्रहण करेंगी। इस विशाल समारोह को लेकर गुरुद्वारे निर्मलसर साहिब के सेवादारों ने तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर साध संगत ने पूर गांव की हर गली-मोहल्ले की बेहतरीन साफ-सफाई की गई है। गांव की हर गलियों, मुख्य सड़कों को रंग-बिरंगी झाड़ियों स्वागत गेट, पंथ के झंड़ों, विद्युत लड्डियों आदि से बेहद सुंदर व आर्कषक रूप से सजाया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में पहुंचने वाली साध संगत के लिए रहने, लंगर, चाय-पानी की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने बताया कि संत मोहन सिंह मतवाला जी की बरसी पर जो भी सिख सच्ची श्रद्धा व लगन के साथ गुरु दरबार में आकर सेवा करता है और श्री गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष मन्नत मांगता है। वाहेगुरू जी उसकी हर मुराद पूरी करते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement