For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विज्ञान के विद्यार्थी 9 रन से विजयी

09:02 AM Apr 21, 2024 IST
विज्ञान के विद्यार्थी 9 रन से विजयी
Advertisement

कैथल, 20 अप्रैल (हप्र)
इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मेडिकल, नॉन मेडिकल तथा कॉमर्स व आटर्स के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान जेबी खुरानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया बल्कि एक ओवर स्वयं खेलकर मैच को रोचक भी बनाया। प्रधानाचार्या वीना अग्रवाल व उप प्रधानाचार्या रंजू गुप्ता द्वारा दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया गया जिसे कॉमर्स की टीम ने जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया।
विज्ञान की टीम ने कैप्टन मनदीप 12वीं नॉन मेडिकल के निर्देशन में 12 ओवर में 111 रन बनाकर कॉमर्स व आटर्स की टीम को खेल के लिए आमंत्रित किया। कॉमर्स व आटर्स की टीम भी कैप्टन गौरव 12वीं कॉमर्स के निर्देशन में पूरे खेलते हुए 102 रन ही बना पाई। विज्ञान की टीम 9 रन से मैच जीत गई। पूरे मैच का निर्देशन प्राध्यापक मनीष मनचंदा व गुलशन ने किया। निर्णायक के तौर पर पीटीआई राजेश कुमार व अंकित बांगर ने भूमिका निभाई। प्राध्यापक कपिल वत्स ने मैच का आंखों देखा हाल बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाया। अंत में विजयी टीम को जेबी खुरानिया व वीना अग्रवाल द्वारा बधाई दी गई व सुंदर उपहार भी प्रदान किए गए। पराजित टीम को भी हौसला न हारने के लिए तथा भविष्य में और अधिक तैयारी के साथ प्रतियोगिता करने के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×