School roof collapsed in UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्कूल का छज्जा गिरा, 40 बच्चे घायल
बाराबंकी (उप्र), 23 अगस्त (भाषा)
School roof collapsed in UP: बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अवध एकेडमी के नाम से संचालित एक निजी स्कूल में शुक्रवार की सुबह पहली मंजिल का छज्जा गिर जाने से करीब 40 बच्चे मलबे के साथ ही 15 फुट नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से पांच बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अवध एकेडमी स्कूल में बच्चों की परीक्षा होनी थी। इसी दौरान छज्जा पर एक साथ कई बच्चे आ गए। दबाव से छज्जा अचानक गिर गया। हादसे में 40 बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
10वीं तक थी मान्यता, चल रही थी 12वीं तक की कक्षाएं
एसपी ने बताया कि इस हादसे की वजह की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 'जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।' अधिकारी ने कहा कि 'स्कूल की मान्यता 10 वीं तक है, लेकिन संचालन 12 वीं तक किया जा रहा है।'
हादसे के वक्त बच्चे प्रार्थना के लिए छज्जे की बगल की सीढ़ी से उतर रहे थे
पुलिस के अनुसार अवध एकेडमी स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं। कुछ कक्षाएं ग्राउंड फ्लोर और कुछ फर्स्ट फ्लोर पर चलती हैं। पहली मंजिल से नीचे आने का रास्ता छज्जा से होकर गुजरता है। शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के उपरोक्त विद्यालय में यह हादसा हुआ और अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बच्चे प्रार्थना के लिए छज्जे की बगल की सीढ़ी से उतर रहे थे।
सभी घायल बच्चे अस्पताल में दाखिल
कई बच्चे मलबे में दब गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को स्कूल से 300 मीटर दूर जहांगीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अभिभावक स्कूल में पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा। एक बच्चे के अभिभावक अनिल कुमार ने बताया ' मेरा बच्चा अवध एकेडमी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। आज उसकी परीक्षा थी, सुबह वह घर से स्कूल गया। कुछ समय बाद ही फोन आया कि स्कूल का छज्जा गिर गया है। घटना में बच्चे घायल हो गए हैं। स्कूल पहुंच कर मैंने देखा कि मेरा बेटा सुरक्षित है, लेकिन हादसे में कई बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। बेटे ने बताया कि प्रार्थना करने के लिए सभी लोग जा रहे थे। अचानक स्कूल की पहली मंजिल का छज्जा गिर गया।'