For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आरटीए द्वारा अनफिट घोषित बसों पर स्कूल प्रबंधन ने जताई आपत्ति

08:56 AM Apr 17, 2024 IST
आरटीए द्वारा अनफिट घोषित बसों पर स्कूल प्रबंधन ने जताई आपत्ति
Advertisement

रेवाड़ी, 16 अप्रैल (हप्र)
रेवाड़ी के आरटीए विभाग द्वारा अनफिट निजी स्कूल बसों की जारी की गई सूची में नारनौल रोड स्थित सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल की दो बसों को दर्शाये जाने पर प्रबंधकों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने सफाई दी है कि उनके स्कूल की एक भी बस अनफिट नहीं है। वे अपने बच्चों की सुरक्षा व आवागमन में प्रयोग की जाने वाली बसों के रखरखाव को लेकर सजग व गंभीर है। गौरतलब है कि कनीना के गांव उन्हानी में हुए स्कूल बस हादसे के बाद जिला रेवाड़ी में आरटीए विभाग की टीमों ने निजी स्कूलों की बसों की जांच शुरू की। जांच उपरांत विभाग ने एक सूची जारी की, जिसमें कुल 550 बसों को अनफिट बताया गया था। इनमें उक्त स्कूल की दो बसों को भी शामिल किया गया है।
उक्त निजी स्कूल की चेयरपर्सन शारदा यादव ने कहा कि 13 अप्रैल को डीसी द्वारा भेजी गई डा. राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में टीम ने उनके स्कूल की सभी बसों व दस्तावेजों का निरीक्षण किया था और सभी दस्तावेज दुरुस्त पाए गए लेकिन आरटीए द्वारा जारी लिस्ट में उनके सनग्लो स्कूल के दो वाहनों का उल्लेख किया गया है। उन्होंने सफाई दी कि जिन दो बसों का लिस्ट में जिक्र किया गया है, ये दोनों वाहन कोरोनाकाल के दौरान दूसरी पार्टी को दिए जा चुके हैं और स्कूल द्वारा इनका कई वर्षों से कोई प्रयोग नहीं किया जा रहा। इसकी जानकारी आरटीए ऑफिस द्वारा भेजे गए उज्जवल कुमार को दे दी गई है। किसी त्रुटिवश ये बसें अभी भी स्कूल के नाम पर रजिस्टर दिख रही हैं। इस त्रुटि को भी जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×