मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सम्मानित होंगे छात्र संख्या बढ़ाने वाले स्कूल मुखिया

01:53 PM Aug 26, 2021 IST

नरेन्द्र ख्यालिया/निस

Advertisement

हिसार, 25 अगस्त

सरकारी स्कूलों में 2 साल से विद्यार्थियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्कूल मुखियाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। 40 या इससे अधिक छात्र संख्या बढ़ाने वाले स्कूलों को अब सम्मानित किया जाना है, विभाग के अनुसार, पिछले 2 साल में 4 लाख 40 हजार विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में बढ़े हैं।

Advertisement

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या 25 लाख को पार कर गई है। विद्यार्थियों के बढ़ने में ग्राम पंचायत, एसएमसी के साथ मिलकर वार्ड/गांव को जीरो ड्रापआउट बनाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विभाग द्वारा छात्र संख्या बढ़ाने वाले स्कूलों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है, जिसके लिए जिलावार बजट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। विभागीय निर्णय के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक छात्र संख्या बढ़ाने या न्यूनतम 40 छात्र बढ़ाने वाले प्राथमिक स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि 50 प्रतिशत से अधिक या न्यूनतम 75 छात्र बढ़ाने वाले मिडल विद्यालयों के मुखिया सम्मानित होंगे। 40 प्रतिशत से अधिक या न्यूनतम 75 प्रतिशत छात्र संख्या बढ़ाने वाले उच्च विद्यालय, 20 प्रतिशत से अधिक या न्यूनतम 150 छात्र बढ़ाने वाले वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और 50 प्रतिशत या 250 छात्र बढ़ाने वाले संस्कृति मॉडल विद्यालयों के मुखियाओं को सम्मानित किया जाएगा।

हिसार में बढ़े 25 हजार विद्यार्थी

हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह सिहाग ने बताया कि विभाग ने छात्र संख्या बढ़ाने वाले विद्यालयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हिसार के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 1.41 लाख से बढ़कर 1.66 लाख हजार की छात्र संख्या हुई है, जिसके अनुसार, 25 हजार छात्र बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का सराहनीय कदम है। इससे स्कूल मुखियाओं व शिक्षकों में उत्साह बढ़ेगा।

Advertisement
Tags :
छात्रबढ़ानेमुखियासंख्यासम्मानितस्कूलहोंगे