मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्राफी

08:51 AM Oct 08, 2024 IST
विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक।-निस

राजपुरा, 7 अक्तूबर (निस)
स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल राजपुरा के खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ के इनडोर स्केटिंग रिंग, सेक्टर 10 में आयोजित 6वें चंडीगढ़ ओपन स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्कॉलर्ज़ पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक जीते और ओवर ऑल ट्राफी अपने नाम की। अंडर 5 की रेस में दिलजान और युवराज ने एक-एक रजत पदक जीता। अंडर 7 की रेस में एंजल और अर्पिता ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। अंडर 11 की रेस में हरमन और सार्थक ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता। अंडर 14 की रेस में अभिजात ने स्वर्ण पदक, हार्दिक ने रजत पदक तथा विशाल, अक्षु ने एक-एक कांस्य पदक जीता। अंडर 17 की रेस में जीया और गुरकीरत ने एक-एक स्वर्ण पदक तथा मनप्रीत ने रजत पदक जीता। अंडर 19 की रेस में अर्शिता ने स्वर्ण पदक जीता विद्यार्थियों की इस जीत पर स्कूल के चेयरमैन तरसेम जोशी, डायरेक्टर सुदेश जोशी व प्रिंसीपल श्रीमती भारती ने सफलता का श्रेय देते हुए स्केटिंग कोच संदीप कुमार और गुरदीप सिंह को बधाई दी और खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया।

Advertisement

Advertisement